पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने किया दावा, कबूली पाकिस्तान के दिवालिया होने की बात

पाकिस्तान इस समय काफी बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है. देश की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. महंगाई इतनी बढ़ चुकि है कि पाकिस्तान की जनता को रोटी के लिए भी मोहताज होना पड़ रहा है.

आर्थिक समस्या पर बात करते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बड़ा बयान दिया है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि- पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है. हम दिवालिया मुल्क के रहने वाले हैं.

उन्होंने मौजूदा आर्थिक संकट के लिए सेना, नौकरशाही और राजनीतिक नेताओं को जिम्मेदार ठहराया. अपने गृह नगर सियालकोट में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को खुद को स्थिर करने के लिए अपने पैरों पर खड़ा होना जरूरी है.

उनके हवाले से कहा- आपने सुना होगा कि पाकिस्तान दिवालिया हो रहा है. यह पहले ही हो चुका है. हम एक दिवालिया देश में रह रहे हैं. उन्होंने कहा- हमारी समस्याओं का समाधान देश के भीतर है. उन्होंने कहा कि- सेना, नौकरशाही और राजनीतिक नेताओं समेत हर कोई मौजूदा आर्थिक बदहाली के लिए जिम्मेदार है क्योंकि, पाकिस्तान में कानून और संविधान का पालन नहीं किया जाता.

Related Articles

Back to top button