लॉंच हुई नई Maruti Celerio, जाने कीमत से लेकर फीचर

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने नई सेलेरियो (Celerio) लॉन्च कर दी है। मारुति का दावा है कि नई सेलेरियो 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। नई Celerio का यह जबर्दस्त माइलेज, इसे भारत की सबसे फ्यूल-इफीशिएंट पेट्रोल कार बनाता है।

नई सेलेरियो की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) है। मारुति सुजुकी, अपने 2021 सेलेरियो पोर्टफोलियो में CNG ट्रिम भी जोड़ेगी।

नई मारुति सुजुकी सेलेरियो (Celerio) चार ट्रिम लेवल्स में आई है। नई सेलेरियो के ट्रिम LXI, VXI, ZXI और ZXI+ हैं। नई सेलेरियो की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है और इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये तक जाती है। यह दिल्ली में सेलेरियो के एक्स-शोरूम प्राइस हैं।

नई सेलेरियो में BS6 कंप्लायंट 1.0 लीटर K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 65hp का पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। मारुति का दावा है कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई सेलेरियो 15-23 फीसदी ज्यादा माइलेज देती है।

यह 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और AMT ऑप्शंस में आई है। नई Celerio मारुति सुजुकी के फिफ्थ जेनरेशन Heartect प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है। अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई सेलेरियो में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट, सेगमेंट-फर्स्ट हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button