MP SET 2023: परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग  ने मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (MP SET 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.मध्य प्रदेश सीईटी 2023 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार राज्य में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

 कौन कर सकता है आवेदन?
जो उम्मीदवार, मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ पोस्टग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.

 आवेदन शुल्क
अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

 यहां समझें कैसा होगा पेपर
1. टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड पर सामान्य पेपर (पेपर 1 100 अंकों की 1 घंटे की अवधि होगी)
2. चयनित विषय का पेपर (पेपर 2 200 अंकों का होगा इसकी अवधि 2 घंटे है)

जानिए कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘ऑनलाइन अप्लाई’ लिंक पर .
स्टेप 3: अब ‘Advertisement For State Eligibility Test 2022 (Advt. No. 01/SET/Exam/2023) Dated 08/01/2023’ लिंक पर
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
स्टेप 5: डिटेल्स भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

Related Articles

Back to top button