वैलेंटाइन वीक में अपने घर पर बनाए टेस्टी हार्ट शेप पिज्जा, देखें रेसिपी

हार्ट शेप पिज्जा बनाने के लिए जरूरी सामान

  • पिज्जा बेस-2
  • पिज्जा सॉस-3 चम्मच
  • चीज-2 चम्मच
  • शिमला मिर्च-1 कटी हुई
  • टमाटर-1 कटा हुआ
  • ऑरिगेनो-1/2 चम्मच
  • चिली फ्लेक्स- 1/2 चम्मच

सबसे पहले आप एक रेडीमेड पिज्जा ले लें। अब इस बेस को शेप कटर की मदद से दिल के आकार में काट लें। अब पिज्जा के पूरे बेस पर टोमेटो कैचअप को अच्छी तरह से फैला दें। इस के बाद अब बारीक कटा प्याज और टमाटर उसके ऊपर डालें।आप पिज्जा में अपनी पसंद की अन्य सब्जियां जैसे शिमला मिर्च, स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न आदि डाल सकती हैं। इस दौरान इस बात का ध्यान रखें कि वो सामान अपने पिज्जा मैं वो सामान ना डालें जो आपके पार्टनर को पसंद ना हो। सबसे अंत में सबसे ऊपर कद्दूकस किया मोजारेला चीज डालें। 20 मिनट तक इस पिज्जा को ओवन में पकाएं। आप चाहें तो इसे ऑरिगेनो से भी गार्निश कर सकती हैं।

Related Articles

Back to top button