किसानों के हितों के लिए सीएम योगी करने जा रहे ये काम , अधिकारियों को दिया आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि जिन धान क्रय केंद्रों का संचालन अब तक प्रारंभ नहीं हो सका है, अगले 48 घंटे की अवधि के भीतर क्रियाशील कर दिए जाएं। साथ ही जिले स्तर पर नोडल अधिकारी तैनात करते हुए सुनिश्चित किया जाए कि एक भी किसान की ओर से साथ घटतौली की शिकायत न आए।
एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार सहित सभी प्रमुख अधिकारी हर दिन क्रय केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण करें। किसानों की जरूरतों व सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। धान क्रय से जुड़ी किसी भी प्रक्रिया में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
प्रदेश में डीएपी खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। सभी जिलों में इसकी सप्लाई चेन सुचारू रखी जाए। सीमावर्ती जनपदों में तस्करी की घटना न हो। इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता अपेक्षित है। यह सुनिश्चित करें कि डीएपी की कालाबाजारी, तय मूल्य से अधिक पर बिक्री न हो। शासन स्तर पर अपर मुख्य सचिव कृषि और प्रमुख सचिव सहकारिता के समीक्षा करेंगे।