दिल्ली: 6 फरवरी को एमसीडी की बैठक होगी आयोजित, इस दिन होगा MCD मेयर चुनाव

दिल्ली में 6 जनवरी को MCD मेयर चुनाव होने वाला था लेकिन उस दिन सदन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी  के पार्षदों में जबरदस्त झड़प हुई। हंगामे के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया था और मेयर का चुनाव नहीं हो सका।

बीते दिनों दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर 3, 4 या 6 फरवरी को एमसीडी की बैठक आयोजित करने के लिए प्रस्ताव भेजा था। एलजी वीके सक्सेना ने 6 फरवरी को एमसीडी की बैठक आयोजित करने के लिए मंजूरी दे दी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर 3, 4 या 6 फरवरी को मेयर के चुनाव के लिए एमसीडी बैठक कराने का प्रस्ताव भेजा था। एलजी ने 6 फरवरी को एमसीडी बैठक की मंजूरी दे दी है।

पिछले महीने 6 तारीख को ही मेयर चुनाव होने वाला था। आप के नेता शराब पीकर भाजपा की महिला नेताओं के साथ मारपीट किए। आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर आरोप लगाया कि उन्होंने MCD में मनोनीत पार्षदों की नियुक्ति असंवैधानिक ढंग से की है।

 

Related Articles

Back to top button