यूएस ओपन टूर्नामेंट में नजर आएँगे Novak Djokovic, टूर्नामेंट से पहले ही मिली बड़ी अपडेट
सर्बियाई स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच अब इस वर्ष यानी 2023 में अगस्त और सितंबर के महीने में होने वाले यूएस ओपन टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे। इससे पहले हुए यूएस ओपन टूर्नामेंट में नोवाक हिस्सा नहीं बन सके थे।
अमेरिका में पालन किए जा रहे कोविड 19 नियमों के मुताबिक जोकोविच संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा करने के लिए योग्य नही हैं क्योंकि उन्होंने कोरोनावायरस का टीका नहीं लगाया था। पहले 2022 में उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने का भी मौका नहीं मिला था।
वर्ष 2023 नोवाक जोकोविच के लिए काफी अलग रहा है। साल के पहले महीने में ही ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने में सफलता हासिल करने वाले नोवाक के हौंसले इस जीत के साथ काफी बुलंद हो गए है।
जोकोविच उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने 15 सालों में न्यूयॉर्क में कई खिलाड़ियों को मात दी है। उन्होंने अबतक नौ फाइनल खेले और तीन ट्रॉफियां जीती है। वहीं इस वर्ष नौवाक जोकोविच के पास अपना चौथा यूएस ओपन टाइटल जीतने का मौका है।