माइनिंग सरदार एवं सर्वेयर पदों पर नौकरियां निकली, करें अप्लाई
कोल इंडिया की कंपनी में नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए भर्तियां निकली हैं. वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड, WCL ने अधिसूचना जारी कर माइनिंग सरदार एवं सर्वेयर पदों पर नौकरियां निकाली है.
योग्यता, सैलरी, चयन प्रक्रिया सहित सभी जानकारी यहां देख सकते हैं. कुल 135 पदों पर नौकरियां निकाली गई हैं. जिनमें माइनिंग सरदार के 107 एवं सर्वेयर के 28 पद सम्मिलित हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आरभिंक दिनांक- 21 जनवरी 2023
आखिरी दिनांक- 10 फरवरी 2023
योग्यता:-
माइनिंग सरदार – 10वीं पास के साथ माइनिंग सरदार का सर्टिफिकेट अथवा माइनिंग एवं सर्वेयिंग में डिप्लोमा.
सर्वेयर – 10वी पास के साथ सर्वेयर का सर्टिफिकेट अथवा माइनिंग एवं सर्वेयिंग में डिप्लोमा.
आयु सीमा:-
यदि आपकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच है, तो आप WCL भर्ती के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया:-
पदों पर नियुक्ति के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा देनी होगी. जोकि कुल 100 अंकों की होगी. परीक्षा की अवधि 90 मिनट की रहेगी.
ऐसे करें आवेदन:-
आवेदन करने के लिए WCL के ऑफिशियल पोर्टल westerncoal.in पर जाएं. अब मुख्यपृष्ठ पर दिए गए माइनिंग सरदार एवं सर्वेयर भर्ती के लिंक पर . नया रजिस्ट्रेशन करने के बाद सारी डिटेल्स भरकर, डॉक्यूमेंट अपलोड करें और शुल्क जमा करें.