कर्जदाता कंपनी बजाज फाइनेंस ने तीसरी तिमाही के नतीजे का किया ऐलान

निजी क्षेत्र की गैर-बैंकिंग कर्जदाता कंपनी बजाज फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में कंपनी का मुनाफा 40 फीसदी बढ़कर अबतक के सर्वाधिक 2,973 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

बजाज फाइनेंस ने शनिवार  को एक बयान में कहा कि कर्ज आवंटन बढ़ने से उसके लाभ में यह बढ़ोतरी हुई है. तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़कर 2,973 करोड़ रुपये रहा है.

कंपनी के मुताबिक इस दौरान 31.4 लाख नए ग्राहकों को जोड़ने के साथ ही उसकी कुल ग्राहक संख्या 19 फीसदी बढ़कर 6.605 करोड़ हो गई.  सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) और शुद्ध एनपीए भी घटकर क्रमशः 1.14 फीसदी और 0.41 फीसदी हो गया है. एक साल पहले की समान अवधि में यह क्रमशः 1.73 फीसदी तथा 0.78 फीसदी रहा था.

बजाज फाइनेंस के बयान के मुताबिक फंसे कर्जों में कमी आने से कंपनी की वित्तीय प्रावधान की जरूरतें भी कम हो गई हैं. कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में उसका पूंजी पर्याप्तता अनुपात भी सुधरकर 25.14 फीसदी हो गया है.

Related Articles

Back to top button