बेसिल-लेमन पास्ता बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी
सामग्री:
रोटिनी पास्ता उबला हुआ- 200 ग्राम
रेड करी पेस्ट- 1 1/2छोटे चम्मच
मक्खन-4 बड़ा चम्मच
कुटी हुई लाल मिर्च-2 छोटे चम्मच
तेल- 2 बड़ा चम्मच
नारियल का दूध- 3/4 कप
नमक- स्वादानुसार
बेसिल-लेमन पास्ता रेसिपी:
बेसिल-लेमन पास्ता बनाने के लिए ओवन को 180° सेल्सियस तक गर्म करें.इसके बाद एक नॉन स्टिक पैन में 2 बड़े चम्मच तेल गरम करें, उसमें रेड करी पेस्ट डालकर 1 मिनट तक भूनें.अब इसमें पास्ता डालकर अच्छे से चलाएं और नारियल का दूध और नमक डालकर मिलाएं. कम से कम 2-3 मिनट तक पकाएं.
15 बेसिल के पत्ते इसमें डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें.अब इसे पास्ता के साथ मिक्स कर ओवन में डालें. लीजिए तैयार है आपका बेसिल लेमन पास्ता. इसे सर्विंग बाउल में निकालें और बेसिल और लेमन के साथ गार्निश कर सर्व करें.