मेहंदी का गहरा रंग लंबे समय तक रहेगा बस इन नींबू-चीनी का रस इस तरह लगाए

शादियों का सीजन जारी हैं जिसमें सभी खुद को आकर्षक दिखाने की कोशिश करते हैं और इसके लिए श्रृंगार करते हैं। लोग श्रृंगार के दौरान मेहंदी का इस्तेमाल भी करते हैं।

मेहंदी लगाने से हाथों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है, उसकी खूबसूरती उतनी ही ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में सभी चाहते हैं कि उनके हाथों में मेहंदी का रंग गहरा चढ़े।

नींबू-चीनी का रस मेहंदी का रंग काला करने का एक आसान तरीका है। थोड़ी-सी चीनी को पानी में डालकर उबाल लें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें। अब इस मिश्रण को एक बाउल में निकाल लें और नींबू के रस की कुछ बूंदें इसमें मिलाएं। फिर इस मिश्रण को मेहंदी सूखने के बाद लगाएं।

मेहंदी लगाना जितना मेहनत का काम होता है, उतना ही धैर्य का काम उसे देर तक लगाए रखना भी है। मेहंदी लगाने से पहले आप अपने हाथों को अच्छी तरह धो लें। फिर जब आपके हाथों पर आपका पसंदीदा डिजाइन सज जाए, तब आप इसे सात से आठ घंटों के लिए लगा रहने दें। आप इसे 12 घंटों तक भी लगा रहने दे सकते हैं।

Related Articles

Back to top button