आज लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन , बधाई देने घर पहुंचे पीएम मोदी

पूर्व उपप्रधानमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है। उन्हें जन्मदिन की बधाइयां देने वालों का उनके घर पर तांता लगा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सरकार के मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी अब उनके आवास पर पहुंचे हैं। मास्क पहनकर आए मोदी ने उन्हें गुलाब का गुलदस्ता भेंट किया और मुंह मीठा कराया। उसके बाद दोनों में कुछ बातचीत भी हुई।

लालकृष्ण आडवाणी के आवास से तस्वीरें जारी कर न्यूज एजेंसी ने बताया कि, दिल्ली में बीजेपी के दिग्गज नेता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुलाकात की है। वहीं, उनके आवास पर जन्मदिन मनाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीरें सामने आई हैं। उधर, लालकृष्ण आडवाणी के परिजन भी एकत्रित हुए हैं।

लालकृष्ण आडवाणी 8 नवंबर 1927 को जन्मे थे। उन्हें भाजपा का पितामह भी कहा जाता है। अयोध्या ढांचा विवाद में उनकी चर्चा काफी ज्यादा हुई थी। वह अटल सरकार में काफी उूंचे ओहदे पर रहे। उन्हें उप-प्रधानमंत्री भी बनाया गया था। उन्हें मोदी का गुरु भी कहा जाता है। ऐसे में मोदी ने सुबह ट्वीट करके भी जन्मदिन की बधाई दी थी। मोदी ने आडवाणी की लंबी आयु की कामना करते हुए कहा कि, पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है।

मोदी ने कहा कि, भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने के साथ देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। मोदी ने कहा, “वह पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ही देशवासियों के प्रत्यक्ष प्रेरणास्रोत हैं। मैं उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।” इसी के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए मोदी उनके आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की।

Related Articles

Back to top button