चेन्नई में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित , बने बाढ़ जैसे हालात
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में रात भर हुई भारी बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। लगातार हो रही तेज बारिश से सड़कें लबालब हो गई और घरों में पानी घुस गया। देखिए चेन्नई की बारिश की कहानी, चित्रों की जुबानी…
भारी बारिश के मद्देनजर यहां यातायात, बस और ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। शहर में करीब 6 साल बाद इतनी तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने चेन्नई में अगले 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है। यह आज सोमवार शाम तक एक डिप्रेशन में सशक्त हो सकता है और उत्तर-पश्चिमी दिशा में भारतीय तट से दूर अपनी गति जारी रखेगा।
मानसून के दौरान चक्रवाती परिस्थितियों के कारण चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में लगभग 24 घंटों में तेज बारिश हुई, जिससे शहर के अधिकतर इलाकों में पानी भर गया और अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने के लिए शहर के तीन जलाशयों के स्लुइस गेट खोल दिए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को केंद्र की सहायता का आश्वासन देते हुए ट्वीट किया, ‘तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बात की और राज्य के कुछ हिस्सों में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की। राहत एवं बचाव कार्य में केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मैं हर किसी की कुशलता एवं सुरक्षा की कामना करता हूं।’