स्टार डिनर नाइट में गोल्फर्स को ग्रीन जैकेट पहनाकर किया गया सम्मानित
मिशन ओलिम्पिक गोल्फ सोसायटी और स्पोर्ट्स सोसायटी की ओर से शहर के उभरते गोल्फर्स को स्टार डिनर नाइट प्रोग्राम में ग्रीन जैकेट पहनाकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने सोसायटी के प्रयासों को सराहने के अलावा युवा गोल्फर्स को आगे बढऩे के लिए उत्साहित किया। पंजाब केसरी ग्रुप के डायरैक्टर श्री अभिजय चोपड़ा जी यहां विशेषातिथि रहे। उन्होंने बच्चों की उपलब्धियों के पीछे मां-बाप की मेहनत को सराहा।
डी.सी. जालन्धर ने कहा कि कोई खेल तभी आगे बढ़ता है जब इसके चाहने वाले इसके लिए भरसक प्रयास करें। शहर का गोल्फ इतिहास काफी पुराना है। पी.ए.पी. गोल्फ कोर्स इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए उत्कृष्ट भूमिका निभा रहा है। पंजाब सरकार की ओर से भी खेलों को प्रमोट करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
यू.एस.ए. में एमैच्युर गोल्फ खेल रहे जोत प्रकाश को कैलिफोर्निया लूथरन विश्वविद्यालय की ओर से स्कॉलरशिप मिली है। वह अपनी डिविजन में 29वीं रैंक के खिलाड़ी हैं। 2017 में उन्होंने पहली बार ऑल इंडिया नैशनल जीता।