बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी जानकारी, महिला IPL के मीडिया राइट्स वायकॉम 18 ने खरीदे

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने महिला आईपीएल को लेकर बड़ी जानकारी शेयर की है। महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स वायकॉम 18 ने खरीदे हैं।  वायकॉम 18 ने यह डील 951 करोड़ में हासिल की है और यह भारतीय महिला क्रिकेट के लिए बड़ा मौका होगा।

बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट किया है कि वायकॉम 18 को महिला आईपीएल का मीडिया राइट्स जीतने के लिए शुभकामनाएं। जय शाह ने लिखा कि आपने बीसीसीआई और बीसीसीआई वुमेन के उपर विश्वास दिखाया है,

प्रति मैच की वैल्यू करीब 7.09 करोड़ रुपए होगी। यह अधिकार अगले 5 सालों के लिए वायकॉम को दिया गया है। यानि 2023 से 2027 तक के मीडिया राइट्स वायकॉम के पास रहेंगे। जय शाह ने इस कदम को महिला क्रिकेट के लिए शानदार बताया है।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने महिला क्रिकेटर्स को समान वेतन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट की बेहतरी के लिए पे इक्विटी लागू किया गया है।कम उम्र की महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी और यह भारत में महिला क्रिकेट के उत्थान में यह नया सवेरा होगा।

 

 

Related Articles

Back to top button