School Closed: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बढ़ी 12वीं तक के स्कूलों छुटि्टयां, इस डेट तक रहेगी छुट्टी
शीतलहर और अत्यधिक ठंड के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छुटि्टयां बढ़ा दी गई हैं. यूपी के बलिया जिले में अब 12वीं तक के स्कूलों को भी 14 जनवरी तक बंद कर दिया गया है.
यह आदेश डीआईओएस रमेश सिंह ने जारी किया है. जिले में आठवीं तक के स्कूल पहले से ही बंद हैं. डीआईओएस का ताजा आदेश जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई और मदरसों पर लागू होंगे. .
यूपी के आगरा जिले में भी 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है. आदेश में कहा गया है कि जिन स्कूलों में प्रैक्टिकल और प्री बोर्ड एग्जाम होने हैं, वे नियत समय पर होंगे.
यूपी के देवरिया जिले में पहली से 8वीं तक के स्कूल अब 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है