टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 1.25 लाख युवाओं को देगा नौकरियां, गोल्डमैन सैश करेगी 3,000 लोगों की छंटनी

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) अगले वित्त वर्ष में 1.25 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरियां देगी।    टीसीएस ने कहा, पिछले 18 महीने से हमने तेजी से भर्तियां की हैं।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी व प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा, हम समान स्तर पर भर्तियां कर रहे हैं। अगले वित्त वर्ष में 1.25-1.50 लाख तक भरि्तयां करेंगे। 2021-22 में कंपनी ने 1.03 लाख नए लोगों को नौकरी दी।
टीसीएस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में शुद्ध लाभ 9,769 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा, विदेशी मुद्रा में आय बढ़ने से लाभ बढ़ा है।इस तिमाही में नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों की दर 21.5 से घटकर 21.3% रह गई।

गोल्डमैन सैश अपनी कई कंपनियों से 3,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी।  मंदी की आशंका से कंपनी पहले से इसकी तैयारी कर रही है। संख्या इससे भी ज्यादा हो सकती है। 3,200 लोगों की छंटनी हो सकती है। कंपनी की निवेश बैंकिंग फीस 2022 में करीब आधी घटकर 77 अरब डॉलर रह गई।

Related Articles

Back to top button