चीन ने दी कोरोना को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील, कई साल बाद खोली अंतरराष्ट्रीय सीमा

ची में कोरोना की तबाही जारी है. बीजिंगशंघाई जैसे कई हिस्सों में मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कोरोना को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देता जा रहा है.

जीरो कोविड पॉलिसी को खत्म धीरे-धीरे खत्म करते हुए चीन ने अब अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को भी फिर से खोलने का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए क्वारंटाइन की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया है.

अपना पासपोर्ट अपडेट कराने के लिए बीजिंग में इमिग्रेशन ऑफिस के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. चीन की राजधानी में 100 से ज्यादा लोगों की लाइन में अपने पासपोर्ट को रिन्यू करने की प्रतीक्षा कर रहे.

वहीं कोविड प्रतिबंधों में ढील देने का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है. निवेशकों को उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को फिर से खोलने से 17 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूती मिल सकती है.  जहां इन सभी नियमों को हटाने की घोषणा का देश में स्वागत किया जा रहा है तो वहीं इसके समय को लेकर अन्य देशों में चिंता पैदा हो गई है

अमेरिका और यूरोपीय संघ के कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों से 48 घंटे पहले की गई पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाने को कहा है जबकि मोरक्को ने कोविड-19 फैलने की आशंका से चीनी यात्रियों के देश में आने पर प्रतिबंध ही लगा दिया है.

Related Articles

Back to top button