UIDAI लेटेस्ट गाइडलान के अनुसार इस तरह घर बैठे Aadhaar Card करें अपडेट

भारतीय यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी एक ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है, जिसमें कोई भी यूजर फैमिली के हैड की अनुमति से Aadhaar Card में एड्रेस को ऑनलाइन अपडेट कर सकता है.

ये यूजर्स को अपने माता-पिता का नाम, पति या पत्नी का नाम और बाकी कमियों के मामले में इन डिटेल्स को इस फीचर की मदद से ऑनलाइन अपडेट कर पाएंगे.

ऑनलाइन आधार कार्ड में ऐसे करें डिटेल अपडेट

  • सबसे पहले माय आधार पोर्टल पर जाएं. (https://myaadhaar.uidai.gov.in)
  • इसके बाद अपडेट एड्रेस के ऑप्शन पर जाएं.
  • अब फैमिली हैड के लिए वैलिड आधार नंबर यहां दर्ज करें.
  • वैलिड आधार नंबर दर्ज होने के बाद रिलेशनशिप प्रूफ को अपलोड करें.
  • अगर अलर्ट मिलने के 30 दिन के अंदर माय आधार पोर्टल में साइन इन करके रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाती है. तभी रिक्वेस्ट पर कार्रवाई की जाएगी.

इसी बीच UIDAI ने हाल ही में बच्चों के आधार कार्ड को लेकर एक गाइडलाइन जारी की है, जिसे बाल आधार कहा जाता है. अथॉरिटी की ओर से जारी की गई लेटेस्ट गाइडलाइन के मुताबिक, 5 और 15 साल वाले बच्चों के आधार डेटा में बायोमैट्रिक जानकारी अपडेट करना अनिवार्य है.

Related Articles

Back to top button