Apple जल्द भारतीय मार्किट में खोलेगा अपना पहला Retail Store, शुरू की कर्मचारियों की भर्ती
एपल ने भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने की तैयारी कर ली है। एपल के करियर पेज ने “भारत में विभिन्न स्थानों” में विभिन्न नौकरियों की जानकारी को लिस्ट कर दिया है।
बता दें कि टाटा ग्रुप भी देशभर में करीब 100 छोटे एपल स्टोर्स खोलने की तैयारी कर रहा है। एपल रिटेल स्टोर, टाटा एपल स्टोर से काफी बड़े होने वाले हैं।
शुरू हुई कर्मचारियों की भर्ती रिपोर्ट के अनुसार, एपल जल्द भारत में फ्लैगशिप रिटेल स्टोर खोलने वाला है। कंपनी ने अब तक भारत में रिटेल स्टोर खोलने को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
फाइनेंशियल टाइम्स ने बताया कि Apple भारत में अपना पहला फ्लैगशिप रिटेल स्टोर खोलने की तैयारी कर रहा है और उसने रिटेल स्टोर के कर्मचारियों को काम पर रखना शुरू कर दिया है।
टाटा समूह देशभर में खोलेगा 100 एपल स्टोरटाटा ग्रुप भी जल्द देशभर में करीब 100 छोटे एपल स्टोर्स खोलने की तैयारी कर रहा है। इन स्टोर्स में आईफोन और आईपैड जैसे एपल के लोकप्रिय प्रोडक्ट्स की बिक्री की जाएगी।