चीन में कोरोना वायरस ने फिर मचाई तबाही, शव जलाने के लिए दाहगृह में नहीं बची जगह
चीन कोरोना वायरस की ताजा लहर से बुरी तरह से प्रभावित है। आंकड़ों को छिपाने में माहिर चीन को लेकर दावा किया गया है कि रोजाना लाखों में मामले सामने आ रहे हैं।
अस्पतालों के बेड्स मरीजों से भर चुके हैं और इलाज के लिए जगह नहीं है। शव दाहगृह में भी अब जगह नहीं बची है। इसकी वजह से लोग सड़कों पर ही डेड बॉडीज को जला रहे हैं। लोग अपने करीबियों के शवों को गली-कूचे में जलाने पर मजबूर हैं।
पिछले महीने चीन ने जीरो कोविड पॉलिसी में ढील दी थी, जिसके बाद से मामले अचानक बढ़े। जीरो कोविड पॉलिसी की वजह से ही लोगों में नैचुरल इम्युनिटी नहीं पैदा हो पाई और जब उसे हटाया गया तो लाखों की संख्या में लोगों को कोरोना होने लगा।
ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो सड़कों पर हो रहे अस्थायी दाह संस्कार को दिखाते हैं। एक क्लिप में, देश के एक ग्रामीण हिस्से में एक लकड़ी के ताबूत को जलते हुए देखा जा सकता है।
चीन में अंतिम संस्कार के लिए इतनी लंबी लाइनें लगी हैं कि सिर्फ दस मिनट का ही समय दिया जा रहा है। शंघाई में इतने लोगों की कोविड से जान जा रही है। दाह संस्कार की भारी मांग के बीच लागत भी बढ़ रही है।