बंगालियों पर की गई टिप्पणी को लेकर अब परेश रावल ने कहा-“जुबान फिसल गई थी…”
अभिनेता परेश रावल बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। कॉमेडी रोल हो या गंभीर हर किस्म की भूमिका वह पूरी संजीदगी के साथ अदा करते हैं। अपनी अगली फिल्म ‘द स्टोरीटेलर’ में वह बंगाली शख्स के किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी एक अमीर गुजराती व्यापारी पर आधारित है। फिल्म में परेश रावल स्टोरीटेलर के रोल पर हैं, जिन्हें व्यापारी अपनी काम पर रखता है। व्यापारी दरअसल अनिंद्रा से पीड़ित है। यह फिल्म अभी से खूब चर्चा में है। अक्तूबर 2022 में इस फिल्म का प्रतिष्ठित 27वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएफ) में प्रमीयिर हुआ।
परेश रावल ने गुजरात चुनाव में प्रचार के दौरान महंगे गैस सिलेंडर को बंगालियों से जोड़ते हुए बयान दे दिया था। इसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा था कि गैस सिलेंडर महंगे हैं, लेकिन उसकी कीमतें कम हो जाएंगी।
लोगों को रोजगार मिलेगा, लेकिन तब क्या होगा जब रोहिंग्या शरणार्थी और बांग्लादेशी, दिल्ली की तरह आपके पास रहना शुरू करेंगे। गैस सिलेंडर का आप क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?