Pakistan vs New Zealand: कीवी टीम का पलड़ा भारी, 5वें दिन बाबर आर्मी क्या दिखाएगी कमाल
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दो जनवरी से कराची में खेला जा रहा है. कराची टेस्ट के चौथे दिन की समाप्ति के बाद कीवी टीम का पलड़ा भारी नजर आ रही है.
तो उसका सीरीज पर 1-0 से कब्जा होगा. चौथे दिन की समाप्ति के बाद पाकिस्तान दूसरी पारी में बिना किसी रन के दो विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है. टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी अब्दुल्ला शफीक और मीर हमजा हैं. दोनों ही बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं.
इससे पहले कीवी टीम ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 408 रनों पर ढेर करते हुए 41 रनों की बढ़त हासिल की थी. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल और निचले क्रम के खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए क्रमशः 74-74 रनों का योगदान दिया. वहीं टीम के लिए दूसरी पारी में टॉम लैथम और कैप्टन केन विलियमसन क्रमशः 62 और 41 रनों का योगदान देने में कामयाब रहे. दूसरी पारी में कीवी बल्लेबाज ब्रेसवेल नाबाद रहे.