राजस्थान: सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल
राजस्थान में सोमवार को सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद जोधपुर से राहत ट्रेन मौके पर भेज दी गई है।
घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बांद्रा से जोधपुर आ रही सूर्यनगरी एक्सप्रेस सोमवार अल सुबह पाली स्टेशन पहुंचने से पहले डिरेल हो गई। इस ट्रेन की 9 बोगियां पलट गई और 3 बोगियां पटरी से उतर गई।
हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। जोधपुर से राहत ट्रेन मौके पर भेज दी गई है। जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे आज सुबह 03.27 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य डिरेल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर रेलवे की ओर से जोधपुर से दुर्घटना राहत गाड़ी रवाना कर दी गई है। मुख्यालय, जयपुर स्थित कंट्रोल रूम में विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे सहित अन्य उच्च अधिकारी स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं.