डैंड्रफ की वजह से क्या आपको भी होना पड़ता हैं शर्मिंदा तो लगाएं ये Hair Packs
सर्दियों के मौसम में कई तरह की स्किन और हेयर प्रॉबलम्स होती हैं । स्किन ड्राई हो जाती है जिसके कारण बालों में डैंड्रफ होने लगता है।डैंड्रफ से राहत पाने के लिए महिलाएं कई तरह के हेयर पैक्स का इस्तेमाल करती हैं । आप कुछ होममेड हेयरपैक्स का इस्तेमाल करके डैंड्रफ की समस्या से राहत पा सकते हैं।
आप अंडे से बने हेयरैपक का इस्तेमाल करके ड्राई हेयर और डैंड्रफ की समस्या से राहत पा सकते हैं। अंडे में प्रोटीन की काफी अच्छी मात्रा पाई जाती है वहीं नींबू हेयर्स का पीएच बैलेंस करने में मदद करता है। अंडे आपके बालों को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है।
. एक कटोरी में अंडा लें उसे अच्छे से फेंट लें।
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके बालों पर 30 मिनट के लिए लगाएं।
. तय समय के बाद बालों को सादे शैंपू से धो लें।
दही का इस्तेमाल करके भी आप डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं। नैचुरल तत्व डैंड्रफ के साथ-साथ झड़ते बालों से भी राहत दिलवाने में मदद करेंगे।
. एक कटोरी में 2 चम्मच दही, दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
. दोनों चीजों को मिक्स करें और तैयार मिश्रण को बालों में लगाएं।
. 30 मिनट के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।