कोरोना वायरस के बीच इस राज्य में फैली नई बीमारी, बतखों समेत 6000 पक्षियों को मारा गया

देश में कोरोना को लेकर जारी आशंकाओं के बीच केरल से बर्ड फ्लू फैलने की खबर मिली है। राज्य के कोट्टायम जिले की तीन अलग-अलग पंचायतों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हुई है।

इसके बाद 6,000 से अधिक पक्षियों को मार दिया गया। कोट्टायम प्रशासन के अनुसार जिले के वेचुर, नीनदूर और अरपुकारा गांवों व पंचायतों में शनिवार को कुल 6,017 पक्षी मारे गए, जिनमें ज्यादातर बतखें हैं।

कोट्टायम जिला प्रशासन के अनुसार वेचुर में करीब 133 बतख और 156 मुर्गियां, नीनदूर में 2,753 बतख और अरपुकारा में 2,975 बतख मारे गए। बर्ड फ्लू या एवियन इन्फ्लूएंजा, एक अत्यधिक संक्रामक जूनोटिक रोग है।

Related Articles

Back to top button