अगले साल से भारतीय सड़कों पर नहीं दिखेंगी ये कारें, इस वजह से बंद हो जाएगी बिक्री

नया साल आने में बस कुछ दिन का वक्त बचा है।  साल 2023 के अप्रैल महीने में देशभर में नया उत्सर्जन नियम लागू हो जाएगा। यह कदम प्रदूषण रोकने के लिए उठाया गया है।

 इस नियम की वजह से कई बड़ी कंपनिया लग्जरी कारों को हमेशा-हमेशा के लिए बंद कर सकती हैं। अप्रैल 2023 से सरकार नया उत्सर्जन नियम लागू करने जा रही है। इस नियम के आने के बाद सभी गाड़ियों के उत्सर्जन को रियल टाइम में चेक किया जाएगा। इसको चेक करने वाहनों में खास तरह की टेक्नोलॉजी यूज की जाएगी।

जिन कारों की बिक्री बंद हो सकती है,  ह्यूंदै की आई-20 डीजल, वर्ना डीजल, रेनो क्विड 800, निसान किक्स, मारुति ऑल्टो 800, होंडा सिटी फोर्थ जनरेशन, टाटा अल्ट्रोज डीजल, महिंद्रा मराजो, अल्ट्यूरस जी4, केयूवी 100, स्कोडा सुपर्ब, ऑक्टेविया, होंडा सिटी फिफ्थ जेनरेशन, अमेज डीजल, जैज और डब्ल्यूआरवी जैसी कार शामिल है।

कार की इंजन को अपग्रेड करने में कंपनियों को मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। जिसकी वजह से कार की कीमत काफी बढ़ जाएगी। उतनी कीमत में बाजार में और भी ऑप्शन मौजूद हैं। इससे कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button