Team India के हेड कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा पर BCCI लेगा बड़ा फैसला
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेटों से करारी हार झेली थी। रोहित को लेकर लगातार आलोचना हो रही है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI जल्द ही उनकी कप्तान पर एक बड़ा फैसला लेने वाली है।
सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि Team India के हेड कोच राहुल द्रविड़ की भी टी-20 टीम से छुट्टी हो सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि 21 दिसंबर को बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल मेंबर की मीटिंग में रोहित-द्रविड़ पर गाज गिरने वाली है।
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2022 में कई अहम सीरीज गंवाई है, जिसमें एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 जैसा बड़ा टूर्नामेंट शामिल है। लगातार रोहित को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है.
बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल मेंबर की मीटिंग 21 दिसंबर को होने वाली है। इस मीटिंग के बाद भारतीय क्रिकेट में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बीसीसीआई इस मीटिंग के बाद कई फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच और कप्तान का ऐलान भी कर सकती है।