बारिश और बर्फबारी के बिना उत्तराखंड में पड़ रही कडाके की ठंड, जाने आज मौसम का हाल

उत्तराखंड में मौसम इन दिनों अपने तेवर दिखा रहा है। बारिश और बर्फबारी न हुई हो लेकिन तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है। पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड के चलते पाला मुसीबत बढ़ा रहा है।

नीती घाटी में इन दिनों कड़ाके की ठंड के चलते यहां बहने वाले सभी नदी और नाले पूरी तहर से जम चुके हैं। घाटी में रात को तापमान माइनस 15 डिग्री तक पहुंच रहा है। सड़कों पर पाला जमने से फिसलन हो रही है।

इस बार अभी तक मौसम साफ रहने से पहाड़ियों पर बर्फ नजर नहीं आ रही है। सूरज ढलते ही यहां ठंड का प्रकोप शुरू हो जाता है। और रात को तापमान शून्य से काफी नीचे पहुंच जाता है।

जिससे सड़कों से लेकर पहाड़ियों पर गिरने वाले झरने जमे हुए हैं।  क्षेत्र के ग्रामीण इन दिनों शीतकालीन प्रवास पर निचले स्थानों पर आ चुके हैं।  एक ही दिन में अधिकतम तापमान भी करीब तीन डिग्री नीचे गिर गया।

Related Articles

Back to top button