बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन करने से पहले महिलाऐं जान ले ये बातें

बर्थ कंट्रोल पिल्स एक ऐसा डेली पिल है, जिसमें शरीर को उसका काम करने में बदलाव लाने और प्रेग्नेंसी से सुरक्षा करने वाले हॉर्मोन्स होते हैं.

हॉर्मोन्स उन केमिकल सब्सटांस को कहा जाता है, जो शरीर के अंगों की फंक्शनिंग को कंट्रोल करते हैं. इन पिल्स में मौजूद हॉर्मोन्स ओवरीज और यूटरस को कंट्रोल करते हैं. अधिकतर बर्थ कंट्रोल पिल्स कॉम्बिनेशन पिल्स होती हैं. आप पहली बार इन पिल्स का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको इनके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.

बर्थ कंट्रोल पिल्स को बिना किसी समस्या से कोई भी महिला ले सकती है, जो प्रेग्नेंसी से बचना चाहती है और इनके अधिकतर कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं होते. इन्हें लेने से पहले इन महत्वपूर्ण बातों को जान लें.

बर्थ कंट्रोल पिल्स दो तरह की होती हैं, एक कॉम्बिनेशन पिल और दूसरी प्रोजेस्टिन ओन्ली पिल. यह दोनों पिल्स प्रेग्नेंसी को रोकने में 100 प्रतिशत प्रोटेक्शन प्रदान नहीं करती हैं. अगर इनका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह प्रेग्नेंसी रोकने में मददगार साबित हो सकती हैं.

Related Articles

Back to top button