तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए माजिद मेमन, ट्वीट में कहा-“व्यक्तिगत कारणों से मैं तत्काल प्रभाव से…”
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से सांसद रह चुके माजिद मेमन ने पार्टी छोड़ने के एक महीने बाद ही तृणमूल कांग्रेस जॉइन कर ली है। मेमन दिल्ली में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और सौगत रॉय की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।
ट्वीट में लिखा कि ‘एनसीपी के साथ मेरे 16 वर्षों के दौरान मुझे सम्मान और अमूल्य मार्गदर्शन देने के लिए एनसीपी प्रमुख माननीय शरद पवार जी का आभार। व्यक्तिगत कारणों से मैं तत्काल प्रभाव से एनसीपी का सदस्य बनना बंद करता हूं। मेरी शुभकामनाएं हमेशा पवार साहब और पार्टी के साथ हैं।’
गौरतलब है कि मेमन ने नवंबर में एनसीपी छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने ट्वीट में पार्टी के प्रमुख शरद पवार का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने पार्टी से अलग होने के पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया था।