फुटबॉल विश्व कप 2022: अर्जेंटीना ने आठ साल बाद फाइनल में बनाई जगह
कतर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच को अर्जेंटीना ने जीतकर आठ साल बाद फाइनल में जगह बना ली है. साल 2014 में फाइनल तक पहुंची थी, जर्मनी ने उसे शिकस्त दे दी थी.
इस बार अर्जेंटीना छठी बार विश्व कप के इतिहास में फाइनल खेलने मैदान में उतरेगा. यह मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं मुकबला में फ्रांस या मोरक्को में से कोई एक टीम शामिल होगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लियोनल मेसी ने अपने शानदार खेल के दम पर अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचाया. पहले 2014 में उनकी टीम को खिताबी मुकाबले में जर्मनी ने हरा दिया था.
आज अर्जेंटीना ने लुसैल स्टेडियम में पिछली बार की उप विजेता टीम क्रोएशिया को 3-0 से हरा दिया. अब उसका मुकाबला फ्रांस या मोरक्को, जो भी फाइनल में पहुंचेगा उसके साथ होगा. फाइनल मैच 18 दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा.