दूसरे कारोबारी दिन शेयर मार्किट में मिले जुले रहे संकेत, निफ्टी रहा सपाट

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। सेंसेक्स 100 अंक ऊपर उछला वहीं, निफ्टी सपाट ढंग से कारोबार करता दिख रहा है।

दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 170 अंकों के उछाल के साथ 62300 के स्तर पर खुला। निफ्टी में 18500 के ऊपर कारोबार शुरू हुआ। शुरुआती कारोबारी सेशन में जेपी एसोसिएट्स के शेयरों में पांच प्रतिशत जबकि यस बैंक के शेयरों में चार प्रतिशत की तेजी दिखी।

डाओ जोन्स में 528 अंक यानी 1.58 फीसदी चढ़ा। इसी तरह नैस्डैक में 1.26 फीसदी और S&P 500 में 1.43 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। एशियाई बाजार भी मजबूती के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।SGX Nifty 50 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है।

ब्रेंट क्रूड ऑयल में आधे फीसदी की मजबूती दिख रही है और यह 78.43 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पहुंच गया है। ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव 1800 डॉलर के नीचे आ गया और यह 1795 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है। चांदी का भाव 23.60 डॉलर प्रति आउंस है।

Related Articles

Back to top button