जेपी नड्डा ने दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में लिया हिस्सा, अहम मुद्दों पर हुई बैठक

 भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को संपन्न हुई पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में सभी राज्य इकाइयों को बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करें.

 दौरान एग्जिट पोल ने गुजरात में पार्टी के लिए निर्णायक जीत और हिमाचल प्रदेश में करीबी मुकाबले में बढ़त की भविष्यवाणी भी की थी. भाजपा के शीर्ष नेताओं ने राज्यों में अगले दौर के चुनाव के साथ ही 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों और रणनीति को लेकर समीक्षा की.

पार्टी की राज्य इकाइयों को केंद्रीय नेतृत्व की ओर से बांटे गए कार्यों को पूरा करने के साथ-साथ अपने संगठन को मजबूत करने और बूथ स्तर के कैडर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया है. एक वरिष्ठ नेता ने न्यूज18 को बताया, ‘हमें कहा गया है कि देखिए आप कहां खड़े हैं और खुद को बेहतर करने की कोशिश करें.’

Related Articles

Back to top button