सीसी क्रीम को इस्तेमाल करने से स्किन बनेगी ग्लोविंग आजमाएँ ये होम मेड नुस्खा

गर आपको नियमित रुप मेकअप करना अच्छा लगता है तो आपने सीसी क्रीम का इस्तेमाल जरुर किया होगा।  सीसी क्रीम आपकी स्किन के लिए एक मेजिकल क्रीम है। इसे आमतौर पर कलर कंट्रोल या कलर कॉम्प्लेक्शन के रुप में भी जाना जाता है।

सरल शब्दों में कहें तो यह एक ऐसी क्रीम है जो चेहरे से सुस्ती, काले ध्बबे, लालिमा और थकान के निशान को छिपाती है। जिसमें कंसीलर प्लस फाउंडेशन कॉम्बो शामिल है। वैसे तो सीसी क्रीम बाजार में भी मिलती है, लेकिन आप चाहें तो चुटकियों में इसे घर पर भी बना सकते हैं।

सीसी क्रीम

सामग्री

मॉइस्चराइजर
एलोवेरा जेल
फाउंडेशन
सनस्क्रीन
ब्लश पाउडर
कॉम्पैक्ट पाउडर

सीसी क्रीम बनाने की विधि

1. एक छोटी कांच की कटोरी में 1 चम्मच मॉइस्चराइजर डालें।

2. इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
3. फिर एक जैसी मात्रा में फाउंडेशन और सनस्क्रीन मिला लें।
4. इसी कटोरी में हल्का गुलाबी रंग का ब्लश पाउडर डालें।

5.इन सभी को तब तक मिलाएं जब तक क्रीम की बनावट बहुत चिकनी न हो जाए।
6. आपकी घर की बनी सीसी क्रीम इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।

 

 

Related Articles

Back to top button