कोरोना के खत्म होने के बावजूद देश की इकोनॉमी की रफ्तार रही सुस्त, 6.3% रही विकास की दर
कोरोना के संकट से बाहर निकलने के बावजूद देश की इकोनॉमी की रफ्तार सुस्त है। दरअसल, जुलाई से सितंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। इस तिमाही भारतीय अर्थव्यवस्था में 6.3% की दर से वृद्धि हुई है।
इसी महीने रिजर्व बैंक के लेख में दूसरी तिमाही में वृद्धि दर 6.1 से 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने अनुमान लगाया था कि दूसरी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहेगी।
देश के आठ प्रमुख कोर इंडस्ट्री की वृद्धि दर अक्टूबर महीने में सुस्त पड़कर 0.1 प्रतिशत रही है। एक साल पहले इसी महीने में कोर इंडस्ट्रीज की वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत थी। वहीं पिछले महीने सितंबर में कोर इंडस्ट्रीज की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही थी। सीमेंट और बिजली की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान 8.2 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 15.6 प्रतिशत थी।