जेलेंस्की की पत्नी ओलेना का बड़ा आरोप कहा-“रूसी सैनिक उनके देश में रेप और यौन हमले…”
रूस के यूक्रने के बीच लगातार युद्ध जारी है. आए दिन दोनों देश एक-दूसरे के ऊपर हमले कर दे रहे हैं. इस बीच यूक्रेन की प्रथम महिला यानि राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्का मॉस्को पर बड़ा आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा है कि रूसी सैनिक उनके देश में रेप और यौन हमले को “हथियार” के रूप में उपयोग कर रहे हैं. 44 साल की ओलेना ने यह भी दावा किया कि रूसी सैनिकों की पत्नियों ने उन्हें यूक्रेनी महिलाओं से रेप करने के लिए प्रोत्साहित किया.
ज़ेलेंस्का ने रूस के सैनिकों को लेकर “व्यवस्थित और खुले तौर पर” यौन हिंसा के बारे में बात की.उन्होंने कहा, “यौन हिंसा किसी पर प्रभुत्व साबित करने का सबसे क्रूर तरीका है और इस तरह की हिंसा के पीड़ितों के लिए युद्ध के समय कोई साक्ष्य मिलना मुश्किल है .”
वास्तव में, रूसी सैनिकों की पत्नियां रेप और यौन हिंसा को प्रोत्साहित करती हैं. ‘जाओ, उन यूक्रेनी महिलाओं का रेप करो, बस इसे मेरे साथ साझा मत करो.’ उन्होंने कहा कि इसको लेकर विश्व स्तर पर प्रतिक्रिया होनी चाहिए. इसे युद्ध अपराध के रूप में मान्यता देना और सभी अपराधियों को जवाबदेह ठहराना बेहद महत्वपूर्ण है.