UPI एकाउंट करना हैं एक्टिवेट वो भी बिना डेबिट कार्ड के तो आजमाएँ ये सिंपल स्टेप्स
UPI एकाउंट बनाने के लिए बैंक में एकाउंट के साथ डेबिट कार्ड होना जरूरी है. जिनके पास बैंक एकाउंट तो है, लेकिन उनके पास डेबिट कार्ड नहीं है. अगर ऐसा है तो आप टेंशन ना लें.
आप फिर भी अपना यूपीआई एकाउंट बना सकते हैं. जी हां. PhonePe UPI एकाउंट आप बिना डेबिट कार्ड, सिर्फ Aadhaar कार्ड पर आधारित ओटीपी ऑथेंटिकेशन की मदद से बना सकते हैं.
अब अपना PhonePe UPI एकाउंट सिर्फ Aadhaar card की मदद से बना सकते हैं.
1. सबसे पहले एंड्रॉयड या iOS डिवाइस पर PhonePe ऐप खोलें.
2. अब आप PhonePe प्रोफाइल पेज पर जाएं.
3. अब पेमेंट इंस्ट्रूमेंट टैब में जाएं, यहां ऐड बैंक एकाउंट बटन पर .
4. बैंक का चुनाव करें. अब अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें. इसके लिए आपको OTP का इस्तेमाल करना होगा.
5. PhonePe आपका बैंक एकाउंट डिटेल ले लेगा और उसे UPI से लिंंक कर देगा.
6. अब आप UPI PIN सेट करें. अब आपके पास डेबिट कार्ड और आधार कार्ड डिटेल (Aadhaar card) में एक का चुनाव करने का विकल्प आएगा.
7. आधार कार्ड नंबर का आखिरी 6 डिजिट का नंबर एंटर करें. एक OTP आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आएगा.