50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा हुआ लीक, आयरलैंड ने मेटा पर लगाया इतने करोड़ का जुर्माना

हैकिंग वेबसाइट पर यूजर्स का डेटा लीक होने के बाद आयरलैंड ने बहु राष्ट्रीय कंपनी मेटा के खिलाफ कार्रवाई की है। देश के डेटा रेगुलेटर ने मेटा पर 265 मिलियन यूरो (27.5 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है।

फेसबुक के व्यक्तिगत डेटा के एक एकत्रित डेटाबेस की खोज से संबंधित था  सरकार की ओर से फेसबुक को कई सुधारात्मक उपाय करने का भी आदेश दिया गया था।आयरलैंड के डेटा प्राइवेसी कमिश्नर ने मेटा की एक कंपनी के खिलाफ जुर्माना लगाया है। डीपीसी, यूरोपीय यूनियन (ईयू) के भीतर मेटा का प्रमुख प्राइवेसी रेगुलेटर भी है और इसने 13 अन्य सोशल मीडिया समूहों से भी पूछताछ की है।

मेटा ने कहा कि उसने आयरलैंड के डेटा प्राइवेसी कमिश्नर (डीपीसी) द्वारा की गई जांच में पूरा सहयोग किया है और अपने सिस्टम में बदलाव किया है। इस बदलाव में फोन नंबर्स के इस्तेमाल वाले फीचर्स को हटाना भी शामिल था।

 

Related Articles

Back to top button