उत्तराखंड सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट, आंगनबाड़ी वर्करों का बढ़ाया मानेदय
धनतेरस के दिन 35 हजार से अधिक आंगनबाड़ी वर्करों का मानदेय बढ़ गया है। सरकार ने मुख्य आंगनबाड़ी का मानेदय 1800 जबकि मिनी-सहायिका के मानेदय में 1500-1500 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की है। धनतेरस का दिन आंगनबाड़ी वर्करों के लिए दोहरी खुशी वाला साबित हुआ। दिन में जहां विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने प्रोत्साहन पैकेज के तहत घोषित दो-दो हजार रुपये अक्तूबर माह के लिए उनके खाते में जारी किए।
वहीं शाम को विभाग ने मानेदय वृद्धि के आदेश जारी कर दिए हैं। अब मुख्य आंगनबाड़ी को कुल 9300, मिनी को 6250 और सहायिका को 5250 रुपये प्रतिमाह मानेदय मिलेगा। आंगनबाड़ी वर्करों ने मानदेय बढ़ने की खुशी में यमुना कॉलोनी स्थित रेखा आर्य के आवास पर एकत्र होकर जश्न मनाया। वर्करों को बधाई देते हुए रेखा आर्य ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी वर्करों की समस्याओं को लेकर गंभीर है।
इसी कारण मानदेय में अब तक की सबसे ज्यादा वृद्धि की गई है। सीएम ने प्रोत्साहन पैकेज जारी करने में भी वर्करों का ध्यान रखा। इसके बाद आंगनबाड़ी वर्करों ने आर्य की अगुवाई में सीएम आवास जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।