शिवपाल और अखिलेश यादव को लेकर सामने आई बड़ी सच्चाई, बहू डिंपल ने किया ये काम…

पा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी सीट पर उपचुनाव के लिए पूरा यादव परिवार एक हो चुका है।  शिवपाल और अखिलेश को लेकर हालांकि दोनों नेताओं के समर्थकों में कई तरह की संशय भी हैं। शिवपाल यादव ने इस संशय को  दूर करने की कोशिश भी की। शिवपाल ने बताया कि कैसे अखिलेश के साथ बनीं दूरियां कम हुईं।

शिवपाल यादव अपने विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर में कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए बताया कि बहू ने फोन किया था। बहू ने कहा कि चाचा हम चुनाव लड़ेंगे आप साथ आ जाओ। बहू लड़ रही थी इसलिए हम लोग एक हो गए। बहू का कहना मान लिया। शिवपाल ने कहा कि अखिलेश से भी कह दिया है कि हम लोग अब हमेशा साथ रहेंगे।

शिवपाल ने कहा कि अब अगर अखिलेश गड़बड़ करेंगे तो बहू है।  हम दोनों के बीच अब कोई दिक्कत हुई तो बहू गवाही देगी। शिवपाल यादव ने आगे की चुनावी रणनीति की भी घोषणा की। शिवपाल ने कहा कि अब एक दो चुनाव ही लड़ेंगे।

Related Articles

Back to top button