डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से बैन हटाने के बाद एलन मस्क ने अन्य निलंबित अकाउंट को लेकर की ये घोषणा
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को बहाल करने के बाद अन्य निलंबित खातों के लिए ‘सामान्य माफी’ की मांग की। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को अन्य निलंबित खातों के लिए ‘सामान्य माफी’ की पेशकश करनी चाहिए।
मस्क ने ट्विटर पर लिखा, “क्या ट्विटर को निलंबित खातों के लिए सामान्य माफी की पेशकश करनी चाहिए, बशर्ते कि उन्होंने कानून नहीं तोड़ा हो या गंभीर स्पैम में लिप्त नहीं हैं?”एलन मस्क की घोषणा के कुछ देर बाद ही ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के अकांडट से बैन हटा लिया था। ट्रंप को बहाल किया जाएगा।
पोल का परिणाम 25 नवंबर यानी कल लगभग 11:30 बजे (IST) सामने आएगा। इस पोल में 1.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 51.8 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप की ट्विटर पर वापसी को लेकर सहमति जताई थी और 48.2 प्रतिशत लोग इससे असहमत थे।