अंकिता भंडारी मर्डर केस में फूटा परिजनों का गुस्सा, धरने पर बैठे पिता कहा-“CBI को सौंपो जांच”

 उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस की जांच सीबीआई को देने की मांग तेज हो गई है। अंकिता भंडारी के परिजनों ने मंगलवार को इस मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

अंकिता भंडारी ने एक वीआई गेस्ट को एक्स्ट्रा सर्विस देने से इनकार कर दिया तब रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्या और उसके दो सहयोगियों ने मिलकर अंकिता की हत्या कर दी थी। अंकिता को ऋषिकेश के पास चीला नहर में धक्का दे दिया गया था।

धरने पर बैठे अंकिता के पिता ने कहा, ‘क्राइम के एक दिन बाद ही इस मामले से जुड़े सबूतों को जानबूझ कर नष्ट कर दिया गया। यहां तक कि आरोपी जिन कमरों में रहते थे उसमें भी आग लगा दी गई। पुलकित आर्या भारतीय जनता पार्टी के निष्कासित नेता का बेटा है।  अब इस मामले में अंकिता के घरवाले इस केस को सीबीआई को सौंपे जाने की मांग उठाने लगे हैं।

भंडारी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें यकीन दिलाया था कि इस केस में फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ट्रायल होगा लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।’ इस हत्याकांड को एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है।

Related Articles

Back to top button