उत्तराखंड: हेलीपैड की सुरक्षा के लिए केदारनाथ में होने प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के इंतजाम

उत्तराखंड स्थीत केदार घाटी में मौसम का अपडेट देने मे लिए केदारनाथ में मौसम विभाग का सब स्टेशन स्थापित किए जाने और केदार वैली में विभिन्न स्थानों पर कैमरे लगाते हुए मौसम की रियलटाइम जानकारी उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया।

 बैठक में बताया गया कि इस बार 136646 लोगों द्वारा हेली सेवा का लाभ उठाया।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि टिकट कालाबाजारी रोकने के लिए अगले सीजन में प्रत्येक हेलीपैड पर कैमरे लगाये जाएंगे। यूकाडा एवं जीएमवीएन के स्टाफ द्वारा टिकट और पहचान पत्र का सत्यापन किया जाएगा।

यूकाडा के स्तर अगले सीजन में देहरादून से बद्रीनाथ, देहरादून से केदारनाथ, केदारनाथ वैली से बद्रीनाथ, गौचर से केदारनाथ के लिए सेवा संचालित करने का निर्णय लिया गया। इन रूट की अनुमति डीजीसीए से ली जाएगी।

Related Articles

Back to top button