T20 World Cup: पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश, बाबर आजम ने एक बार फिर विराट कोहली को पछाड़ा

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड में नामीबिया को आसानी से 45 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टीम को जीत दिलाने में बाबर ने अहम रोल निभाया और 49 गेंदों पर 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

उनकी इस पारी में सात चौके शामिल रहे। अपनी इस पारी के दौरान बाबर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक और मामले में पछाड़ दिया है और एक साल में टी-20 फॉर्मेट में एक हजार रन पूरे करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। इस रिकॉर्ड के सबसे करीब न्यूजीलैंड के केन विलियमसन पहुंचे थे, लेकिन सफल नहीं हो सके थे।

विलियमसन ने साल 2018 में 986 रन जड़ डाले थे, जो इससे पहले एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। इसके अलावा विराट 2016 में 973 और 2019 में 930 रन जड़ चुके हैं, लेकिन हर बार एक हजार पूरे करने से चूकते रहे। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी साल 2016 में टी-20 फॉर्मेट में 901 रन जड़ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button