यूपी पुलिस ने तेज़ किया सर्च ऑपरेशन, सपा विधायक इरफान सोलंकी और रिजवान की बढ़ी मुसीबत
महिला के घर आगजनी की घटना में आरोपित सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट कोर्ट से लिया जा चुका है।
फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद विधायक की पत्नी का दावा कि आग पटाखे व उसकी चिंगारी से लगी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक टीमें विधायक के मोबाइल से लेकर उनके डिजिटल फुटप्रिंट्स भी तलाश में लगी हैं। एक टीम लखनऊ भेजी गई है। इटावा और सैफई में भी टीमों को अलर्ट किया गया है। पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द दोनों भाइयों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के मुताबिक विधायक और उनके भाई की तलाश तेजी से की जा रही है। कोर्ट ने भी इस बात को माना है कि दोनों का अपराध गिरफ्तारी होने के योग्य है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।