मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट अगले 24 घंटे होंगे उत्तर भारत में ऐसे

देशभर का मौसम बहुत तेजी से बदल रहा है। उत्तर भारत में जहां बर्फबारी की वजह से ठंडक बढ़ रही है तो वहीं दक्षिण के राज्यों में जमकर बरसात हो रही है।मौसम विभाग ने अनुमान जताया है  भारी बारिश फिर से शुरू होगी।

अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे हुए अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है।  पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और अंडमान व निकोबार में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिली है। अंडमान और निकोबार में आठ सेंटीमीटर तक बारिश हुई है.

इसके बाद 20 नवंबर से तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बहुत भारी बारिश की वापसी होने जा रही है। मौसम विभाग ने 16 और 17 नवंबर को बंगाल की खाड़ी और अंडमान सी के तट पर मछुआरों को नहीं जाने की सलाह दी है। पहाड़ी राज्यों की बात करें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 18-20 नवंबर को मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी। नॉर्थवेस्ट इंडिया के ज्यादातर हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान दो से तीन डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

Related Articles

Back to top button