Lava Blaze 5G हैंडसेट खरीदने का बना रहे हैं मन तो जान ले इसका मूल्य

लावा के ब्लेज 5जी को देश का सबसे सस्ता 5जी फोन का टैग दिया गया है. LAVA,  भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी है. इसके लेटेस्ट फोन Lava Blaze 5G की बिक्री आज से अमेजन पर शुरू हो गई है.
 आज लॉन्च डे स्पेशल ऑफर का लाभ भी मिलेगा. कंपनी इस फोन पर 1000 रुपये का लॉन्च डे स्पेशल ऑफर दे रही है.  कीमत 10,999 है, लेकिन स्पेशल लॉन्च डे ऑफर के तहत 1000 रुपये डिस्काउंट के बाद यह 9999 रुपये में उपलब्ध है.

Lava ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है. Lava Blaze 5G हैंडसेट में 7nm MediaTek Dimensity 700 5G चिपसेट/प्रोसेसर हैं. Blaze 5G में ट्रिपल प्राइमरी कैमरा सेटअप है. इस फोन का वजन करीब 207 ग्राम है और आकार में यह 165.3×76.4×8.9mm है. 

स्टोरेज की बात करें तो यह 4GB RAM + 3GB वर्चुअल RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आ रहा है. इसका डिस्प्ले 6.5 इंच HD+ IPS है और 50 एमपी प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा है. इसमें सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा है  यह ब्यूटी, HDR, नाइट, पोर्ट्रैट , पनोरमा, स्लो मोशन, मैक्रो, AI, Pro, UHD, फिल्टर्स, GIF, टाइमलैप्स और QR स्कैनर जैसे फीचर्स के साथ आ रहा है.

Related Articles

Back to top button