सोने-चांदी के दाम में आज दिखा बदलाव, यहाँ चेक करें ताज़ा रेट

शादियों के सीजन शुरू होते ही सोना और चांदी ने उम्मीदों के मुताबिक अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।  बुधवार को सोने का साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी देखी गई।

बुधवार को सोना 556 रुपये तो चांदी 1305 रुपये महंगी हुई।आप सोना 4600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 18000 प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ता खरीद सकते हैं।

सोना  556 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 51514 रुपये पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 436 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50958 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

सोने की  चांदी  की कीमत में भी बड़ी तेजी दर्ज की गई। चांदी 1305 रुपये महंगा होकर 61550 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि सोमवार को चांदी  1490 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी होकर 60245 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थीा

इस तरह बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना 556 महंगा होकर 51514 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 554 रुपया महंगा होकर 51308 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 509 रुपया महंगा होकर 47187 रुपये।

सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था।  चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18430 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

Related Articles

Back to top button