Nokia G60 5G खरीदने का बना रहे हैं मन तो जान लें इसका मूल्य व फीचर्स
नोकिया ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia G60 5G को लॉन्च किया था. Nokia G60 5G हैंडसेट में कंपनी 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज दे रही है.
Nokia G60 5G एक मिड-रेंज फोन है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. स्क्रीन ते टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की एक लेयर दी गई है और यह 500 निट्स ब्राइटनेस प्रदान करती है. फोन में कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दे रही है. यह फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
Nokia G60 5G फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. फोटोग्राफी के लिए फोन रियर कैमरा सिस्टम में 50MP का मेन कैमरा 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है.
Nokia G60 5G में डुअल-सिम सेट दिया गया है. इसमें 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी मिलती है. डिवाइस IP52 रेटिंग के साथ आता है और वटॉर और डस्ट रिस्टेंट है.